नवाबगंज बहराइच संदिग्ध परिस्थितियों में युवक व युवती जलकर गम्भीर रूप से घायल तथा हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है लड़का-लड़की दोनों पक्षों की तरफ से अभी थाने में तहरीर नहीं दी गई है
✍🏼✍🏼✍🏼
*जर्नलिस्ट- कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
घटना नवाबगंज थाना मुख्यालय के बगल कि है बीती रात लगभग 2:00 बजे यासीन उर्फ मैना जो फर्नीचर व लकड़ी का कारोबारी है उसके गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगी उस गोदाम में उसका लड़का 20 वर्षीय शकील व पड़ोस में रहने वाली नासिर की 17 वर्षीय पुत्री तबस्सुम उर्फ लूली गंभीर अवस्था में निकले वहीं तबस्सुम का कहना है कि वह शौच के लिए जा रही थी शकील उसको पकड़कर जबरदस्ती लकड़ी के गोदाम में ले गया और मिट्टी का तेल छिड़क कर उस पर आग लगा दी जबकि वहीं शकील का कहना कि वह गोदाम के अंदर सो रहा था और तबस्सुम ने उसके उपर मिट्टी का तेल डाल कर उसको जान से मारने की कोशिश की किसी तरह उसने भागकर जान बचाई घटना के संबंध में बताया जाता है कि शकील व तबस्सुम के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था 5 दिन पूर्व शकील की मंगनी नानपारा के सद्दीक मड़ईया गांव की एक लड़की से हो जाने के कारण तबस्सुम काफी क्षुब्ध थी और उसने अपने अपमान का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते इस दौरान गोदाम में आग लगने से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हजारों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई है 100 नमबर पुलिस की सूचना पर जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था घटना की तहरीर अभी दोनों पक्षों की तरफ से थाने में नहीं दी गई है दोनों कोगंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है
Comentarios