नवाबगंज बहराइच एसएनबी थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा बहादुर सिंह में हो रहे नाच कार्यक्रम में नाच देखने गई 7 वर्षीय बालिका एक दरिंदे के हवस का शिकार होते-होते बची ग्रामीणों ने दरिंदें को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को भेजा जेल |
✍🏼✍🏼
जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच
नवाबगंज अंतर्गत एक दिवस पूर्व रात मे मटेरा बहादुर सिंह गांव मे नौटकी नाच का कायंक्रम हो रहा था इसी गांव के निवासी रामनरेश की 7 वर्षीय पुत्री रिंकी देवी गांव के बाहर बाग में हो रहे नौटंकी नाच देखने गई थी रात्रि करीब 1:00 बजे के समय नींद लगने के कारण बालिका अपने घर को जा रही थी वहीं पहले से मौजूद थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम मौलवी गांव निवासी मदन लाल पुत्र आसाराम मौका पाकर नाबालिग लड़की को जबरन उठाकर गांव के बाहर नहर के किनारे ले गया और उसके साथ गंदी नियत से छेड़छाड़ करने लगा बालिका शोर मचाने लगी और किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर अपने घर आई घटना की जानकारी अपनी मां को दी जिस पर परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे और अभियुक्त को पकड़ 100 डायल की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को थाने पर लाई पीड़िता की मां की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने छेड़खानी की धारा:- 354 IPC व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा
Comments