top of page
© Copyright

लखनऊ चुनाव आयोग की पत्रकारवार्ता एल वेंकटेश्वर लू मुख्यनिर्वाचन अधिकारी ने कहा गलतफहमी वस विरोध हुआ

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू का बयान प्रत्याशियों की मांग पर फैसला लिया, स्ट्रांग रूम के बाहर रुक सकते हैं, 3-3 शिफ्ट में 5 लोग रुक सकते हैं, जिलों के DM ने सभी को आदेश दिए।




लखनऊ : चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता हुई -एल वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया के सामने बयान दिया कि डुमरियागंज में जो एक्सट्रा EVM और VVPAT जो बचती है उन्हें बाहर लाया जा रहा था लोगों ने गलतफहमी वस विरोध किया जिसके बाद उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया और वहां पर सभी प्रत्यशी और लोग अब शांत है। सभी 75 जिलों में EVM , VVPAT को भारी सुरक्षा के साथ सुरक्षित रखा गया है-एल वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बयान लोग गलतफहमी के चलते विरोध कर रहे है-एल वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी झांसी में 29 तारीख का प्रकरण था ,वहां भी अनयूज़ EVM थी जिसे रखने के लिए लेकर जाया जा रहा था, उसे लेकर लोगों का विरोध था-एल वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंदौली में अन यूज़ EVM लाई गई थी जिसका लोगों के द्वारा विरोध किया गया था-एल वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मीडिया से भी अपील करता हूँ कि आप लोग सही तथ्यों के साथ खबरे प्रकशित करे सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में EVM और VVPAT को लेकर जो खबरे चल रही है उसे लेकर बुलाया गया है-एल वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ

12 views0 comments

Comments


bottom of page