top of page
© Copyright

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम मुरादाबाद बिलारी




मुरादाबाद-: जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के बिलारी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गंज गांव के जंगल में स्थित छविराम के नलकूप पर यूकेलिप्टस के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है। पप्पू (२४) पुत्र सुमेरी निवासी ग्राम नूरुद्दीनपुर गंज का निवासी है। मृतक पप्पू गुरुवार 16 मई शाम से अपने घर से लापता था। उसके परिवार में उसके दो बड़े भाई बबलू और ब्रह्मपाल तथा छोटा भाई टिंकू है। मृतक की मां संतोष देवी और दो विवाहित बहनें नीरज व ममता देवी हैं। पप्पू के पिता सुमेरी की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। पीड़ित गरीब दलित परिवार से है। 17 मई की सुबह को पीड़ित का पेड़ पर शव लटका होने की सूचना मिलते ही कोतवाली बिलारी के जलगांव चौकी पुलिस के प्रभारी दरोगा विजय सिंह मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारा मृतक के परिजनों ने पप्पू की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पप्पू अभी अविवाहित था और खेती करता था। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। पप्पू की मौत पर परिवार की महिलाएं रो-रोकर बेहाल थी। मुरादाबाद बिलारी के नूरुद्दीनपुर गंज गांव के जंगल में स्थित छविराम के निजी विद्युत टूवेल पर यूकेलिप्टस के पेड़ यह शव पप्पू 24 वर्ष पुत्र सिवमेरी निवासी ग्राम नूरुद्दीनपुर गंज का है।  चौकी प्रभारी ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारा मृतक के परिजनों ने पप्पू की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक पप्पू अभी अविवाहित था और खेती करता था मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई । मृतक पप्पू के सब पर परिवार की महिलाएं रो-रोकर बेहाल थी। सनसनी खेज मामला सामने आया, जिसमें  परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। ऐसे मिला शव




बिलारी कोतवाली मे चौकी जरगांव के नूरुउद्दीन पुर उर्फ गंज गांव मे उस समय हड़कंप मच गया। जब सुबह एक युवक गांव का निवासी मृतक पप्पू का शव पेड़ पर लटका मिला। जहां सूचना पुलिस को दी गई जरगांव चौकी इंचार्ज चंद्र विजय सिंह ने गांव वालों की मदद से शव को नीचे उतारा गया और और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।


हत्या का आरोप

मृतक पप्पू के भाई ने गांव के ही आपसी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि परिजनों के कहने के बावजूद फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति नहीं हो पाई। मृतक पप्पू का परिवार कड़ी जांच के साथ कार्यवाई चाहता है मगर पुलिस ने अभी तक कोई क़ानूनी कार्यवाई नही की है, मृतक पप्पू का परिवार इंसाफ़ की गुहार लगा रहा है। मगर दबंगों के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की है और परिवार को डराधमकाकर फैसले का दबाव बना रही है। लेकिन मृतक पप्पु का परिवार एफआईआर दर्ज करना चाहता है। जबकि मामला पेड़ पर शव को टांगने से जमीन पर टिके पैरों की हालत से संदिग्ध माना जा रहा है। योगी सरकार के चलते मुरादाबाद पुलिस की सक्रियता जरूर देखी जा रही हो लेकिन यहां पर बेखौफ दबंगों के हौसले बुलंद है जहां हत्याएं जैसे हत्यारे

कारनामों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं जहां बीते 20 दिनों में फांसी से लेकर काफी हत्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जबकि यह उचित कार्यवाही कराने के लिए परिजन फॉरेंसिक टीम की मांग करते रहे है लेकिन अपने स्तर से कार्रवाई करने की बात कहते नजर आये जबकि मृतक पप्पू के भाई ने गांव के ही आपसी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि परिजनों के कहने के बावजूद फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति नहीं हो पाई जबकि मामला पेड़ पर शव को टांगने से जमीन पर टिके पैरों की हालत से संदिग्ध माना जा रहा है।


रिपोर्ट - आरती कुमारी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page