top of page
© Copyright

उन्नाव पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का दर्द झेल रहे हैं एक दर्जन से अधिक गांव के निवासी

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / पूनम सोनी ,





विकासखण्ड सुमेरपुर के अंतर्गत मनिकापुर से अलावलपुर होते हुए पाटन तहसील को जाने वाले मार्ग का है इस मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के लगभग एक दर्जन से अधिक कर्मचारी रामपुर से अलावलपुर को जाने वाली डेढ़ किलोमीटर किलोमीटर की सड़क पर सड़क पर एक माह से तीन ट्रक गिट्टी फैला रहे हैं जिसके चलते इस सड़क पर चलने वाले राहगीर घायल हो रहे हैं ।




बताते चलें कि गड्ढों में तब्दील हो चुके इस मार्ग पर एक माह से पी डब्लू डी के कर्मचारी उन पर गिट्टी भर रहे हैं रहे हैं जिससे पानी का बोर सांझा में रामपुर मानपुर सहित दर्जनों गांवों के निवासियों को चक्कर काटकर तहसील जाने के लिए मजबूरी पढ़ रही है।



मार्ग का निर्माण मनिकापुर से रामपुर तक दो ठेकेदारों द्वारा किया गया लेकिन रामपुर से अलावलपुर तक अलावलपुर तकदीर किलोमीटर के सड़क का निर्माण कई वर्षों से नहीं हुआ था।



चुनाव के चलते निर्माण होना था लेकिन चुनाव की व्यस्तता के चलते अधिकारी इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हो दिखाई दे रहा।



Comments


bottom of page