top of page
© Copyright

सत्ता पक्ष के विधायक पुत्र की खुली गुंडई शाहजहाँपुर




उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वायदे

ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार के किए गए योगी और मोदी के दावों की धज्जियाँ उड़ाता हुआ भाजपा विधायक पुत्र नीरज पासवान ने गुंडाराज ना भ्रष्टाचार पर खुलकर फायरिंग करते हुए थाना सिंधौली पुलिस को दी चुनौती कहा कि हमारे पापा विधायक हैं|और हम जो चाहेंगे वह करेंगे ।

आपको बतादें कि शाहजहाँपुर के थाना सिंधौली कस्बे में स्थित पंजाबी स्वाद रेस्टोरेंट पर बीती रात लगभग 10:30 बजे के टाइम पर पुवायाँ विधानसभा से भाजपा विधायक चेतराम के पुत्र नीरज सिंधौली के पंजाबी स्वाद रेस्टोरेंट पर अपनें आधा दर्जन साथियों के साथ खाना खाने के लिए पहुँचे जहाँ पर नशे की हालत में दबंगई दिखाते हुए फायरिंग शुरू कर दी और देखते ही देखते सभी बर्करों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करते हुए रिवॉलवर लहराते हुए फरार हो गया ।

थाना सिंधौली के पंजाबी ढाबा की घटना तोड़फोड़ करने तथा रिवाल्वर लहराने के मामले मे थाना सिंधौली मे मुकदमा अपराध संख्या-224 /19 धारा-147,307,504,506,323 मे मुकदमा दर्ज।

Comments


bottom of page