top of page
© Copyright

बीकेटी पुलिस के हत्थे चढ़ा अन्तर्जनपदीय लुटेरा जर्नलिस्ट-कैलाश नाथ राना लखनऊ




✍🏼✍🏼✍🏼

*जर्नलिस्ट-कैलाश नाथ राना*


लखनऊ थाना बीकेटी पुलिस एवं स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मंझी पुल के पास से एक लुटेरे को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ,


कृष्णा अवस्थी ऊर्फ छोटू शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,


सीतापुर व बीकेटी में कई मुकदमे लूट के दर्ज है, खैराबाद से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी कि गई है,


पकड़े गए लुटेरे के पास से एक लूट का मोबाइल व बाइक पुलिस ने किया बरामद,



एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश में निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह (स्वाट प्रभारी) प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह,अवनीश सिंह,शर्मानन्द कुशवाहा मय फोर्स के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर कई लूट का किया खुलासा।

Comments


bottom of page