रिपोर्ट , बीघापुर संवाददाता पूनम सोनी ,
पौराणिक बनखण्डेश्वर महादेव मंदिर चिलौली एवं टेड़ा ग्राम की सीमा में स्थापित है।
गाँव के बुजुर्गों के अनुसार बाबा ने क्षेत्र में डेरा डाले बंजारों को स्वप्न में दर्शन दिया था जिससे बंजारों के सरदार ने स्वयं से प्रगट हुए शिवलिंग की उसी स्थान पर स्थापना की थी तबसे उनका नाम बनखण्डेश्वर पड़ा।मंदिर प्रांगण में कई और भी मंदिर है यह पर साल में महाशिवरात्रि पर एवं सावन में मेला लगता है। जहाँ दूर दराज से भक्तों का दर्शन करने को लेकर काफी भीड़ भाड़ रहती है ।
गत दिनों मंगलवार की शाम को मंदिर का पुजारी विजय शाम को बाबा की आरती व पूजन अर्चन के लिए आया तो देखा किसी ने बाबा के शिवलिंग पर वजनी चीज से प्रहार कर शिवलिंग को छतिग्रस्त करने की कोशिश की जिससे गांववालों में काफी रोष व्याप्त है।
डायल 100 ने मौके पर जाकर छानबीन की एवं क्षेत्र के पुलिस ने गाँव वालों को भरोसा दिलाया शरारती तत्वों को खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments