✍🏼✍🏼
*जर्ललिस्ट-कैलाश नाथ राना जरवल बहराइच*
कैसरगंज (बहराइच) कैसरगंज सीएचसी के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशयन डा0 वी0के0 सिंह को लखनऊ चेस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक सेमिनार में "बच्चों में श्वास की बीमारी में कमी कैसे लाई जाए" विषयक सेमीनार में बेहतर तरीके से प्रस्तुतीकरण करने व बताए गए प्राकृतिक उपाय से होने वाले इलाज के परिपेक्ष्य में उन्हें लखनऊ चेस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया गया। डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों में सांस की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रमुख कारण प्राकृतिक रूप से उनका बचपन न बीतना है।उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को धूप व धूल मे जरूर खेलने दे। जिससे उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि यदि छोटा बच्चा धूप और धूल दोनों में खेलेगा तो उसमें सांस की बीमारी होने का प्रतिशत कम होगा ।उन्होंने बताया कि बच्चों का प्राकृतिक विकास अवश्य होने दे जिससे वे अनुकूल वातावरण में पल कर बडे हो सके ।उन्होंने बताया कि आज की व्यस्त जीवनशैली में बच्चों का प्रकृति से लगाव कम हो गया है। जिसकी वजह से वह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैंह उनके इस व्याख्यान पर लखनऊ चेस्ट एसोसिएशन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कैसरगंज सीएचसी मे ग्लेनमार्क कम्पनी के ऐरिया मैनेजर विश्वनाथ मिश्रा द्वारा प्रदान दिया गया।
Comments