top of page
© Copyright

बहराइच से सुजौली आ रही बस चफरिया में झूल रहे बिजली के तारो में फसी, टला बड़ा हादसा

जिस समय बस तारो में फसी‌ उस समय विधुत सप्लाई थी चालू,बस के आगे बढ़ने पर तार व पोल बस के साथ खिचते हुये टूट कर गिर गये।




*✍🏼जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना बहराइच*


मिहींपुरवा(बहराइच)- थाना सुजौली के अंतर्गत ग्राम सभा चफरिया में शुक्रवार को बहराइच से सुजौली जा रही बस जैसे ही चफरिया बस स्टैंड के पास से गुजरी चफरिया बाजार में सड़क पर झूल रहे विधुत तार बस में फस गये जिसके कारण विधुत तार व बिजली का पोल उखड़ कर सड़क पर ही गिर गये। जिस समय पोल गिरा उस समय तारो में विधुत सप्लाई चालू थी। बिजली के तार के बस में फस आगे खिचने पर विधुत पोल टूट कर गिर गये जिससे बडा हादसा होने से बच गया।

चफरिया निवासी व्यापारी अनिल मदेशिया, पप्पू मौर्या, अजहर खान, मदन लाल की अोर से घटना की सूचना विधुत कर्मियों को दी गयी किंतु काफी देर तक कोई भी लाइन सही करने नही पहुंचा।

ग्रामीणो का कहना है कि विधुत तार काफी दिनो से झूल रहे है थे जिसकी शिकायत विधुत विभाग से कई बार की ‌जा चुकी‌ है किंतु संविदा कर्मियों के न सुनने के कारण आज एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी। ग्रामीणो ने विधुत विभाग से मांग की है कि तत्काल सभी जर्जर व झूल रहे विधुत तारो को दुरुस्त कराया जाये जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो।

Commenti


bottom of page