top of page
© Copyright

बुद्ध पूर्णिमा पर इस साल समसप्तक संयोग बन रहा है 500 सालों बाद बुद्ध पूर्णिमा पर ग्रहों का शुभयोग

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


सनातन धर्म में वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रुप में मनाया जाता है। इस साल बुद्ध पूर्णिमा 18 मई, शनिवार को पड़ रही है। शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है। बुद्ध पूर्णिमा पर इस साल समसप्तक संयोग बन रहा है। इसके साथ 500 सालों बाद बुद्ध पूर्णिमा पर मंगल-राहु मिथुन राशि में रहेंगे और उनके ठीक सामने शनि-केतु धनु राशि में स्थित हैं, ये एक दुर्लभ योग है। सूर्य और गुरु भी एक-दूसरे पर दृष्टि रखेंगे। दरअसल माना जाता है कि आज, यानी वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इस दिन अपने दोस्तों और करीबियों इस तरह मैसेज, तस्वीरों के माध्यम से दें बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।





सुख और दुःख जीवन के रंग है

सब सही है अगर श्रद्धा संग है

भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाये

💐💐💐💐

आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के सभी अथितीयो को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई

संस्थापक

बालकदास कुशवाहा

💐💐💐💐💐

👏👏👏👏👏

🙏🙏🙏🙏🙏

23 views0 comments

Comments


bottom of page