top of page
© Copyright

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वो बादल है जिसके पीछे पीएम मोदी सवालों की धूप से छिपते हैं।


एक भी पत्रकार के सवाल का जबाव नही दिया।



पांच साल में पहली बार पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ शुरू हुआ सवाल-जबाब का दौर...सभी बीजेपी बीट के पत्रकार तैयार थे अपने सवालों को लेकर. उन्होंने अपने नाम पुकारे जाने पर पूछना भी शुरू किया, मगर ये क्या जो भी सवाल प्रधानमंत्री से पूछा जाता था, वे अमित शाह की तरफ इशारा कर देते थे और जवाब वही दे रहे थे. प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने हुए थे. करीब 17 मिनट तक अमित शाह उन सवालों का जवाब देते रहे जो प्रधानमंत्री से पूछे जा रहे थे. प्रधानमंत्री ने बोला भी किस पर.. उनके विषय रहे आईपीएल,सट्टा बाजार, चुनाव के दौरान इनका सफल आयोजन, चुनाव के दौरान परीक्षाओं का ठीक से हो जाना..रामनवमी, रमजान और ईस्टर का शांतिपूर्ण ढंग से गुजर जाना... यानी यदि आप उसमें से एक हेडलाइन ढूंढना चाहें तो आपको पसीने छूट जाएंगे। इस लिए हेडलाइन खुद बनानी पड़ी।

Comments


bottom of page