top of page
© Copyright

जिलाधिकारी ने किया फखरपुर व कैसरगंज ब्लॉकों में बने गौशालाओ का औचक निरक्षण किया।

कैसरगंज ब्लॉक के कुंडासर में बने गौशाला में अवेस्था देख भड़के डीएम खण्ड विकास अधिकारी रविकुमार को लगाई फटकार


✍🏼✍🏼

*जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना बहराइच*


*कमियों को बेवश्ता सुधारने के दिए निर्देश*


संसू गजाधरपुर बहराइच

जिलाधिकारी बहराइच सम्भु कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ गौशाला का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की हकीकत परखी है। अधिकारियों को गौ संरक्षण के कार्य में लापरवाही न करने के निर्देश दिए गए है। डीएम ने गौवंशो के लिए चारा पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।



जिलाधिकारी ने फखरपुर ब्लॉक के प्यारे पुर व सौगाहना चरिगाह मैदान व कैसरगंज ब्लॉक के परसेण्डी व कुंडासर में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से गौ संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यो की जानकारी हासिल  की है।इस मौके पर कैसरगंज ब्लॉक के कुंडासर में बने गौशाल के पास में जर्जर बिल्डिंग व रजिस्ट्र मेंटेन में अनियमतायें देख खण्डविकास अधिकारी रविकुमार को फटकार लगाई जिलाधिकारी ने बताया कि जिलें भर के ग्राम पंचायतों व गौशाला के माध्यम से गौवंशो के संरक्षण के निर्देश दिए गए है।बताया कि अब तक काफी संख्या में गौवंशो को गौशाला में सिफ्ट  कराने का काम किया जा चुका है। गौशाला की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए है।



जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशो के खान पिन का रजिस्टर मेंटेन होना चाहिए जिससे खर्चे का भुगतान हो सके समय पर पानी व भूसा मुहैया कराया जाए रिक्त अस्थान पर हरे चारे को बीजने का कार्य किया जाए इस मौके पर सीडीओ बहराइच एडीओ पंचायत उपजिलाधिकारी रामजीत मौर्या फखरपुर वीडियो तेजवंत सिंह कैसरगंज वीडियो रवि कुमार कुमार पशुचिक्तशक,राजश्वकर्मचारी समेत ग्राम प्रधान रजि अहमद दुर्गेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।

Comments


bottom of page