top of page
© Copyright

अखिल भारतीय मौर्य महासभा धारावाहिक दीप जलते हैं का पूर्ण रूप से विरोध करती है। अजय मौर्य अध्यक्ष

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



जैसा कि इस अख़बार के माध्यम से पता चला है भारत देश का चौक़ीदार अब अपने आप को सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य , सम्राट अशोक मौर्य महान से जोड़ने जा रहा है जोकि पूरे मौर्यवंशी समाज (मौर्य,शाक्य,कुशवाहा,सैनी) के लिए शर्म की बात है। अखिल भारतीय मौर्य महासभा इस तरह के धारावाहिक (दीप जलते हैं) का पूर्ण रूप से विरोध करती है अगर ये धारावाहिक टीवी पर आता है तो मैं अपने समाज के सभी सम्मानित संगठनों से निवेदन करता हूँ की इस धारावाहिक के विरोध में सभी लोग मिलकर रोड़ पर उतर कर विरोध करें क्यूँकि मौर्य शासनकाल हमारे समाज के लिए तथा पूरे विश्व के लिए एक एतिहासिक धरोहर है जैसे आज तथागत बुद्ध पर जाटव समाज ने अपना क़ब्ज़ा कर लिया है तथागत बुद्ध शाक्यवंश में पैदा हुये लेकिन उस पर आज जाटव समाज का क़ब्ज़ा है अगर हम अब शान्त बैठे रहे तो मौर्य टाईटल पर भी ये बहुरूपिया प्रधानमंत्री क़ब्ज़ा कर लेगा और हम चिल्लाते रह जाएँगे कि हम सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक मौर्य महान के वंशज है। अखिल भारतीय मौर्य महासभा अपने समाज के सम्मानित लोगों से ये अपील करती है कि अब किसी के बहकावे में न आए चाहे हमारे समाज के बीजेपी के नेता ही कितनी भी आप लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करें आप लोग अपने समाज के सम्मान के लिए आने वाली 19 मई के चुनाव में बीजेपी को वोट न दे क्यूँकि अगर दोबारा बीजेपी की केंद्र में सरकार बन गई तो ये हमें चौक़ीदार बना कर हमारे समाज की धरोहर सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक मौर्य महान पर अपना क़ब्ज़ा कर लेंगे। 🙏🙏🙏🙏🙏 अजय मौर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय मौर्य महासभा®️ (मौर्य,शाक्य,कुशवाहा,सैनी की प्रतिनिधि महासभा)

22 views0 comments

Comments


bottom of page