रिपोर्टर शिव प्रकाश पांडे
स्थान -सीतापुर
एंकर
यूपी के सीतापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में
अलवर की तरह यूपी में भी दलित महिला हुई गैंग रेप का शिकार
दलित महिला के साथ हुआ गैंगरेप के 48घण्टे के बाद भी पुलिस नही पकड़ सकी रेपिस्ट
मामला दिनाँक 13 मई रात 1बजे थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के प्रतापपुर मजरा ढोरहा का है जहां दलित महिला उम्र 59 वर्षी दलित महिला को तीन लोगों ने पकड़ कर घर से दूर खेत मे ले जाकर तीनो लोगो ने गैंगरेप किया हालत गम्भीर होने पर उसे गांव के किनारे डाल दिया घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 नंबर दी गई उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ महिला से तहरीर लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमे महिला ने बयान दिया कि मेरी बेटी की शादी थी मैं बाथरूम के लिए गई थी जहां असलहों से लैस तीन लोगों ने पकड़ लिया था जिसमे एक मुजबीर पुत्र वसीर निवासी गद्दीपुर( दो अज्ञात )नाम के व्यकित को पहचान करते हुए नामजद किया है परन्तु पुलिस अभी तक रेपिस्ट तक पहुचने में नाकाम रही है पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी होने और के बावजूद भी इमलिया थाना पुलिस ने रेपिस्ट को अभी तक नहीं कर पाई गिरफ्तारी
Comments