जालौन---
जनपद जालौन के कैलिया थानांतर्गत ग्राम सुनांया से जहां,,,
भारी मात्रा में गौवंश के कटे हुए अवशेष मिलने से मचा हड़कंप,,
एक गाड़ी में भी ग्रामीणों की मदद से बरामद हुआ, गाय का ताजा गौ मांस,,,
नाराज़ ग्रामीणों ने लगाया जाम,,
स्थानीय पुलिस और एसडीएम कोंच मौके पर,,,
गाँव की स्थिति तनाव पूर्ण,,,मामला बेहद संवेदनशील
सूत्रों की अगर मानें तो ग्रामीणों ने गौ तस्करों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले,,
करीब एक दर्जन से अधिक गायों के कटे हुए अवशेष बिखरे पड़े हैं मौके पर
ग्रामीणों ने सड़क पर ट्रेक्टर खड़े करके लगाया जाम,,
मामले की गंभीरता को देखते हुए ज़िले के आला अधिकारी मौके की ओर रवाना,,,
रिपोर्ट-पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा, जालौन
Comments