top of page
© Copyright

बझेड़ा पुलिया बनी हादसे का सबब PWD नही दे रहा ध्यान हादसा होने के बाद ही चेतता है विभाग जलालाबाद

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



पुलिया निर्माण पर स्टीमेट भेज कर पीडब्लूडी विभाग ने की अपने कर्तव्य की इतिश्री


शाहजहाँपुर के जलालाबाद नगर से 4 किलोमीटर दूर कटरा फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित बझेड़ा वाली पुलिया लंबे समय से खस्ताहाल होकर हादसे का सबब बनी हुई है साथ ही आये दिन भीषण जाम लगने की बड़ी वजह भी है परंतु इसके बाद भी पुलिया निर्माण होने के आसार अभी दूर दूर तक नजर नही आ रहे। यह हाल तब है जब प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों के कई बड़े शहरों तक पहुंचने के लिए इसी हाईवे से होकर निकलना होता है अनुमान के मुताबिक इस हाईवे से होकर प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार वाहन गुजरते होंगे।


बताते चले कि बरेली तथा उत्तराखंड से रोडवेज की बसों के अलावा बिभिन्न तरह के वाहन इलाहाबाद, आगरा, कानपुर, जयपुर ग्वालियर जाते हो या उधर से आने वालों को इस इलाके के शहरों के अलावा उत्तराखंड जाना हो इसी रास्ते से होकर गुजरना होता था ट्रैफिक के अत्यधिक लोड को देखते हुए इसे हाइवे के रूप में विकसित करते हुए वर्ष 1999 में कटरा से लेकर बिल्हौर तक इसके उच्चीकरण व चौड़ीकरण का कार्य विदेशी निर्माणदात्री कंपनी 'इरकान' द्वारा पूरा किया गया। कंपनी इरकान ने निर्माण के दौरान रास्ते की सभी पुलियों को हाइवे के अनुरूप चौड़ा करते हुए उनका नया निर्माण किया गया परंतु एक मात्र बझेड़ा वाली इस पुलिया को नही बनाया गया। उस दौरान चर्चा रही थी कि साथ गांठ कर पुलिया न बनाकर कंपनी ने घपलेबाजी कर ली।

पुलिया निर्माण न होने का कारण जो भी रहा हो शुरुआत में काम चलता रहा किन्तु अंग्रेजी जमाने की यह पुलिया अपनी उम्र के हिसाब से क्षतिग्रस्त होती रही और ट्रैफिक का दबाब बढ़ता चला गया। स्थिति यह हो गई कि लोनिवि द्वारा लगातार की गई मरम्मत से पुलिया की चौड़ाई काफी कम हो गई दो दिन पहले पुलिया की एक साइड और ढह गई मौजूदा समय इस पुलिया से होकर एक वाहन बामुश्किल निकल पा रहा है दिन में तो किसी तरह वाहन निकलते रहते है रात के दौरान जल्दबाजी के चक्कर मे आमने सामने से आ रहे दो वाहन जैसे ही इस पुलिया पर चढते है जाम की वजह बन जाते है शनिवार रात को ऐसा ही हुआ और लगातार आठ घंटे यह हाईवे जाम की जकड़न में रहा। काबिलेगौर यह है कि इस पुलिया की साइड दीवारें भी टूट चुकी है और पुलिया के दोनों साइड हाईवे से करीब पंद्रह से बीस फुट की गहराई है।


हाइवे ही नही अन्य रुटो पर भी लग जाता है जाम

कटरा फर्रुखाबाद हाईवे से याकूबपुर पड़ाव के पास शाहजहांपुर रोड गांव रौली बौरी के पास बदायूं रोड तथा इस पुलिया के कुछ आगे हरदोई जनपद को जाने वाली रोड जुड़ती है जब हाईवे पर जाम लंबे समय के लिए लग जाता है तब इन सभी रोड पर से गुजरने वाले वाहनों के पहिये थम जाते है और इधर उधर से घुसने वाले छोटे वाहन स्थिति को और विकराल बना देते है। करीब पांच साल पहले तत्कालीन आईजी ढाईघाट मेले से बरेली लौटते समय कोला रोड पर जाम में काफी देर फंसे रहे जिसका खामियाजा यहां के कोतवाल को लाइन हाजिर होकर चुकाना पड़ा था।


इस क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के अभियंता सोनपाल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा जनवरी 20 18 में पुलिया निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था परंतु स्वीकृति नही मिली। बताया कि आज पुनः पुलिया का स्टीमेट बनवा रहे है जिसे स्वीकृति हेतु जल्द ही शासन को भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाइवे निर्माण के दौरान पुलिया का निर्माण क्यों नही कराया गया इसकी जानकारी नही है।

13 views0 comments

Comentarios


bottom of page