गोण्डा : पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया...
गोण्डा कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुनियाबाग में मंगलवार की रात को मामूली कहासुनी को लेकर मुगलजोत गांव के रहने वाले युवक विष्णु कुमार को कुछ युवकों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था.युवक को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.इस मामले में चार लोगों के खिलाफ कोतवाली देहात में जानलेवा हमले करने का मामला दर्ज हुआ था.मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण मौके पर तनाव फैल गया था. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही मोर्चा संभाल लिया और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं एसपी ने इस मामले मे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और सर्विंलांस टीम समेत चार टीमें लगाई थीं. इन टीमों ने महज 12 घंटे के भीतर ही चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने मामले में पुलिस ने नामजद चार आरोपी इमरान,रमजान, निजामुद्दीन, तुफैल गिरफ्तारी कर कार्रवाई में जुटी है. घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है और लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Commentaires