कोटेदार की मनमानी एंवम अनियमितता के चलते ग्रामीण राशन खाद्य सामग्री से वंचित बार-बार शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद ग्रामीणों की बात नहीं सुनते हैं अधिकारी जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
बहराइच एसएनबी विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया की सार्वजनिक वितरण प्रणाली ध्वस्त होने से ग्रामीणों द्वारा तहसील नानपारा के उच्च अधिकारियों को बार बार शिकायती पत्र देकर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब तक जांच प्रक्रिया अधर में लटकी है जिस से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है |
ग्राम पंचायत उमरिया मे विगत कई साल से संचालित सरकारी सस्ते गल्ले दुकान के उचित दर विक्रेता मीना देवी के द्वारा किए जा रहे अनियमितताओं के चलते कई माह का पूरा राशन खाद्यान्न तेल ग्रामीणों में वितरण ना करके ब्लेक कर दिया गया है वही लाभाथीं ग्रामीणो से ई.पास मसीन पर अंगूठा लगवा कर नेटवकं का बनाकर राशन तेल खाद्यान्न खुलेआम गबन जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मिट्टी तेल खाद्यान्न अंतोदय BPL कार्ड धारकों को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से वितरण नहीं किया जाता है जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त हो गई है वहीं सरकार द्वारा जारी निर्देश का खुला उल्लंघन किए जाने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी नानपारा को प्रेषित किया !
ग्रामीण बताते हैं कि इस बात की शिकायत समय-समय पर ग्राम प्रधान पुष्पा वमां व ग्रामवसियो द्वारा संबंधित अधिकारियों से किया जाता है परंतु कोटेदार की ऊंची पहुंच और विभागीय अधिकारियों में पेैट होने के नाते उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे उचित दर विक्रेता के हौसले बुलंद हैं जबकि उक्त कोटेदार इससे पूर्व कई बार निलंबित किया जा चुका है इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया इस माह का गल्ला तेल कोटेदार के द्वारा वितरण नहीं किया गया है इस तरह कोटे्दार के द्वारा यदा कदा . राशन वितरण किया भी जाता है तो घटतौली की जाती है वही राशन कार्ड पर 2 माह का वितरण लिख दिया जाता है कोटेदार के विरुद्ध तहसील नानपारा में शिकायत पत्र देकर कर कायवाही की मांग की गयी है |
*जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comentarios