जनता को ट्रैफिक नियमो से अबगत करवाया
राजौरी:भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में लोगों को हर प्रकार की सहायता विद्यार्थियों को शिक्षा एवं रोजगार के सुनहरी मौके एवं नई नई तकनीकी जानकारियां राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुरक्षा इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करा रही है इसी कड़ी में राजौरी के बुध्दल में आर्मी की समोटे यूनिट ने यातायात नियमों के प्रति भी लोगों को जागरूक करवाया जिसका यहां की जनता ने स्वागत किया एवं सेना द्वारा नियमों के प्रति शिक्षा को जीवन में डालने की प्रतिज्ञा भी की।
--राजौरी से दिनेश ठाकुर की रिपोर्ट--
コメント