👉 *कारागार में व्याप्त भ्रष्टाचार जिला प्रशासन दिख रहा लाचार*
👉 *बंदियों के मुलाकातियो से खुलेआम वसूले जा रहे 100- 200 रूपये*
👉 *बंदी रक्षक,वसूल रहा है रुपया विरेध करने पर अश्लील व अभद्र गालियों का करता है प्रयोग*
👉 *योगी के फरनामों को लगा पलीता लगा सरकार की छवि धूमिल कर रहा बंदी रक्षक मनोज कुमार वर्मा*
*एस.पी.तिवारी/जितेन्द्र सिंह*
लखीमपुर-खीरी।एक ओर प्रदेश के मुखिया चुनावी सभाओं में *भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के बड़े-बड़े दावे करके अपनी पीठ थपथपा* रहे हैं वहीं दूसरी ओर इनकी सरकार में तैनात कर्मी योगी के आदेशों को पलीता लगाकर *सरकार की थू थू* कराने में लगे दिखाई पड़ रहे हैं ऐसा ही एक मामला *लखीमपुर खीरी जिला कारागार* में देखने को मिला है। जहां *दैनिक भास्कर* टीम के सदस्य अपने एक साथी *पत्रकार से मुलाकात करने जिला कारागार समय लगभग 2:00 बजे* गए थे उसी समय दूसरी शिफ्ट की बंदी मिलाई चल रही थी *जिसमें गेट नंबर 3 पर तैनात बंदी रक्षक मनोज कुमार वर्मा* प्रत्येक *मुलाकाती से 100-2 00 रूपये* वसूल कर रहा था उसी समय जब *दैनिक भास्कर* टीम के सदस्य भी वहां पहुंचे तो बंदी रक्षक ने सुविधा शुल्क की मांग की न देने पर *मामला तूल पकड़ गया और बंदी रक्षक ने यहां तक कहा कि आप बिना मिले ही वापस जाओगे* अन्य कई अफसरों के आने के बाद मिलाई को जाने दिया। जिला *कारागार में व्याप्त भ्रष्टाचार का* आलम यह है कि यहां कदम कदम पर पैसे की मांग की जाती है *हर काम की अलग-अलग फीस की किस्त है बैठाई के नाम* पर अलग फीस *बैरक बदलवाई व पहरा न लगाने के नाम पर 3500 रूपये प्रति बन्दी* लिये जाने की चर्चा आम बन्दियो मे है। *मुलाकात में 100 से 200 रूपये तक अलग-अलग वसूल* किया जाता है इतना ही नहीं बंदियो के खानपान में भी भारी धांधली करके अति *निम्न गुणवत्ता युक्त भोजन* दिया जाता है मुलाकात करने आये *मुलाकाती राम खिलावन निवासी- मलकापुर कला थाना भीरा ने बताया* वह अपने साले *संदीप से मुलाकात करने* जिला कारागार आया था मुलाकात करने के बाद अब वह *वापस गेट नंबर 3 पर आया* तो *मनोज कुमार वर्मा ने मोबाइल की हेडफोन लीड भी वापस नहीं की* और *100 रूपये जबरन ले लिए* बंदियों को निकासी के समय बड़ी *अश्लील गालियां देकर बाहर निकाला जाता है।*
*वर्जन*👇
जब इस मामले में *जेलर खीरी के मोबाइल नंबर 9454 418245 पर* बात कर उनका पक्ष जानने प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा *मैं बंदी रक्षक मनोज कुमार वर्मा के विरुद्ध कार्यवाही* करवाऊगा।
Comments