top of page
© Copyright

दबंगों ने प्रेग्नेंट महिला को पीटा 7 माह से प्रेग्नेंट है पेट में दर्द से तड़प रही है।कैसरगंज

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



समीमुन पत्नी उस्मान जो कि ग्रामसभा कहराई पोस्ट वयरी महेशपुर तहसील कैसरगंज की रहने वाली है, जिसे अली अहमद हुसैनी पुत्र अली अहमद,निसार पुत्र अली अहमद, सिराज पुत्र अली अहमद चांद बाबू पुत्र अली अहमद व अली अहमद की बीवी यह लोग एकजुट होकर दिनांक 13 माई 2019 को रात्र 8:00 बजे समीमुन का बाल पकड़कर पटक दिया



तथा अली अहमद की बीवी को लात घुसा मुक्का से मरने लगे तथा सिराज ने समीमुन का कपड़ा फाड़ दिया, जिससे समीमुन निर्वस्त्र हो गई सनीमून प्रेग्नेंट थी जो 7 माह से प्रेग्नेंट है उसी रात से पेट में दर्द से तड़प रही है घर में रखे राशन को उठा ले गए व अरबाज की रेंजर साइकिल भी उठा ले गए समीमून व अरबाज घर में अकेले थे, समीमुन के पति उस्मान दूसरे गांव किसी काम से गए थे जब 9:00 बजे उस्मान घर आए तब समीमुन को रोते चिल्लाते हुए देखा तथा पूछा तब समीमुन अपने पति से आप बीती सुनाई रात, फिर उस्मान अली अहमद के घर की ओर चल रही है अचानक रास्ते में ही रोड पर निसार, सिराज, अली अहमद, चांद बाबू, मिल गए और लाठी लेकर उस्मान को दौड़ा लिया और बेरहमी से पीटने लगे जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े।



जिससे समीमून डर के मारे दूसरे गांव में अपने बच्चे व पति सहित रह रही है विपक्षी गढ़ एक दबंग एवं शातिर किस्म के भूमाफिया व्यक्ति हैं एवं परिवारिक वह राजनीतिक दबाव बनाए हुए तथा जिससे सनीमुन की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

सनीमुन ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा के संवैधानिक कार्यवाही करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र भेजा हैं।


ब्यूरो उत्तर प्रदेश

30 views0 comments

コメント


bottom of page