top of page
© Copyright

एक करोड़ तिरपन लाख की चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफतार बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




बहराइच रुपैडिहा प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने बताया कि एस एसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास ने सूचना दी कि दूसरे पहर एक व्यक्ति चरस की खेप नेपाल से लाने वाला मुखबिर की सूचना के आधार पर एस एसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपी32-HD-3021 पर आता दिखा रोक कर तलाशी लेने पर पांच किलो सौ ग्राम चरस बरामद की गई पकड़े व्यक्ति की पहचान अजीज अहमद पुत्र मोहम्मद आबिद निवासी लाहर पूरवा दाख़िली सहजना थाना रुपैडिहा जनपद बहराइच को एनडी पीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है

गिरफ्तारी टीम

उप निरीक्षक उमाकांत मिश्रा

आरक्षी विजय कुमार पटेल

निरीक्षक अरुण कुमार सिंह 42 BN SSB रूपैडिहा

ए एस आई परबीर मजुमदार42 BN SSB रुपैडिहा

आरक्षी अमरजीत42 BN SSB रुपैडिहा/


*जर्ललिस्ट-कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

10 views0 comments

Commentaires


bottom of page