top of page
© Copyright

कब्र से नवजात बच्ची का शव निकालकर कुत्तों ने नोंचा, नहीं हो सकी शिनाख्त। हरदोई--शहर कोतवाली

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



हरदोई--शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कृष्ण नगरिया में खाली पड़े प्लाट में नवजात बच्ची का शव कुत्ते नोचते मिले। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि घटनास्थल से 150 मीटर दूर श्मशान घाट से कब्र खोदकर कुत्तों ने नवजात का शव खींच लिया था। श्मशान घाट में कोई ब्योरा दर्ज न होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कृष्ण नगरिया में विपुल पांडेय के घर के सामने खाली प्लाट पड़ा है। मंगलवार सुबह नौ बजे विपुल पांडेय ने देखा कि खाली प्लाट में कई कुत्ते नवजात बच्ची के शव को नोच रहे हैं। इस पर उन्होंने कुत्तों को भगाया तो आसपास रहने वाले लोग भी पहुंच गए। कुछ लोगों ने घटना से शहर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

19 views0 comments

Comments


bottom of page