top of page
© Copyright

पुलिस के हत्थे चढ़ा बालिका से दुराचार के बाद हत्या करने वाला आरोपी लखीमपुर-खीरी सदर कोतवाली

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




लखीमपुर-खीरी।सदर कोतवाली इलाके में रविवार की देर रात 7 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद गला घोटकर हत्या कर दी गई थी सोमवार सुबह उसका शव पड़ोसी के घर के बाहर छप्पर के नीचे बरामद हुआ था।

घटना में बालिका के पिता ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।जिसके अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपराधियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सोमवार को समय करीब 7:30 बजे सदर कोतवाली प्रभारी फतेह सिंह द्वारा अपने हमराही गण की सहायता से मुखबिर की सूचना पर नामजद अपराधी रुदल पुत्र शिवपूजन निवासी नया पुरवा मजरा सफीपुर थाना कोतवाली सदर को पलिया बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया जोकि कहीं भागने की फिराक में बस के इंतजार में खड़ा हुआ था।घटनास्थल से पुलिस टीम को शराब का पव्वा भांग गांजा की चिलम आदि पुलिस को मिले अभियुक्त के डीएनए हेतु ब्लड सैंपल लिया गया और अभियुक्त के कपड़े भी परीक्षण के लिए सील किए गए जानकारी से पता चला कि अभियुक्त शराब और भांग पीने का आदी था पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।दुराचार के बाद 8 वर्षीय बालिका की हत्या करने वाले अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर फतेह सिंह कांस्टेबल राजेश सिंह कांस्टेबल प्रवीण कुमार आदि की भूमिका अहम रही।

16 views0 comments

Comments


bottom of page