top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

भारत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडे पूर्व न्यायाधीश विधि सलाहकार राज्यपाल सरकार उत्तर प्रदेश द्वारा आज केंद्रीय कार्यालय 314 हजरतगंज लखनऊ में ओमवीर सिंह निवासी मोहल्ला आजादनगर जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को बरेली मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गौरी शंकर त्रिवेदी को प्रदेश महासचिव इस मौके पर प्रदेश महासचिव गौरीशंकर त्रिवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता मीडिया प्रभारी करण गुप्ता भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।



उन्होंने कहा ब्लॉक तहसील नगर गठन करके संगठन को मजबूती प्रदान करें गरीबों की न्याय की लड़ाई लड़े भारत परिषद के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाएं और तन मन धन से पूर्ण सहयोग करें भारत परिषद एक भ्रष्टाचार विरोधी संगठन है जो समय-समय पर भ्रष्टाचार उजागर करने में सरकार का सहयोग करती है हमेशा निष्पक्ष कार्य कर संगठन की गरिमा बनाए रखें जरूरत पड़ने पर संगठन आपका पूर्ण सहयोग करेगा।



8 views0 comments

Yorumlar


bottom of page