आग लगने से तीन घर राख जलकर रख व डेढ़ वर्षीय मासूम जिंदा जली, परिवार में मचा कोहराम बहराइच
- aapkasaathhelplinefoundation
- May 14, 2019
- 1 min read
जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलरी पुरवा गाँव में तीन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
आग से तीन परिवारों की पूरी संपत्ति जलकर खाक हो गई है । गाँव निवासी युवक धनमेंद्र सिंह पुत्र रामबचन सिंह के घर में आज दोपहर अचानक आग लगने से पूरी संपत्ति जलकर खाक हो गई वहीं घर में सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची सिवानी भी पूरी तरह जिन्दा जलकर खाक हो गई । आग के चपेट में आकर उनके पड़ोसी दो भाई वीरेंद्र सिंह व महेन्द्र सिंह के भी घर पूरी तरह जल गए हैं । धनमेन्द्र सिंह के मुताबिक घर में उस वक्त कोई भी नही था । घर की महिला इलाज के लिए बरखड़िया बाजार गई हुई थी जबकि धनमेंद्र सिंह रोज तरह कपड़े की फेरी के लिए दूसरे गाँव में गया था । मौके पर मौजूद दो बच्चे अमन और आरती आग लगते ही घर से अपनी जान बचाकर भाग निकले जबकि मजबूर भाई बहन घर के अंदर चारपाई पर सो रही अपनी छोटी बहन को नही बचा पाए घटना की सूचना सुजौली पुलिस को दी गई , मौके पर पहुचे एसआई जितेन्द्र सिंह व अशोक कुमार , ने मामला दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं राजस्व टीम ने भी मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दिया है।
*जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना बहराइच*
Comments