top of page
© Copyright

बादलों और रडार में कनेक्शन वाले बयान के बाद अब पीएम मोदी का एक और बयान चर्चा में डिजिटल फ़ोटो खीचा था

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



पीएम मोदी के इंटरव्यू का एक हिस्सा फिर वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने 1987-88 में डिजिटल कैमरे और ई-मेल का इस्तेमाल किया था. पीएम ने उसी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है, जिसमें उन्होंने रडार से बचने के लिए बादलों की बात कही थी.




कब किया गया सबसे पहला ईमेल


दुनिया का सबसे पहला ईमेल अमेरिका के कैम्ब्रिज नाम की जगह पर रे टॉमलिंसन नामक इंजीनियर ने साल 1971 में एक ही कमरे में रखे दो कंप्यूटरों के बीच भेजा था। ये दोनों कंप्यूटर नेटवर्क अर्पानेट से जुड़े थे। अर्पानेट का मतलब Advanced Research Projects Agency Network है। इसकी मदद से मैसेज एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाता था। इसके बाद साल 1983 जनवरी में आधुनिक इंटरनेट का जन्म हुआ था। जिसके बाद 1995 में भारत में पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ था। बता दें कि विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) की मदद से इंटरनेट को यूजर्स के लिए लाया गया था।


बिल क्लिंटन ने अपनी अध्यक्षता में भेजा था पहला ईमेल


अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी अध्यक्षता के दौरान Email भेजने वाले पहले राष्ट्रपति बने थे। क्लिंटन ने 7 नवंबर, 1998 को यह ईमेल अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन को ये ऐतिहासिक ईमेल भेजा था।


वहीं अगर डिजिटल कैमरे की बात करें तो मोदी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि 1988 में डिजिटल कैमरे का पहली इस्तेमाल किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा कि , "शायद, मैंने पहली बार डिजिटल कैमरा का उपयोग किया था"।


1975 में आया था पहला इलेक्ट्रॉनिक कैमरा

आपको बता दें कि इंजीनियर स्टीवन सैसन ने सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कैमरा लॉन्च किया था। यह कैमरा साल 1975 में आविष्कार किया गया था। वहीं, बिजनेस के लिए सबसे पहला डिजिटल कैमरा 1990 में पेश हुआ था।


देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

51 views0 comments

Comentários


bottom of page