*अनियंत्रित मैक्स वाहन ने कइयों को लिया चपेट में-बाल बाल बचे*
*झील की पुलिया से परशुराम कालोनी तक दौड़ा*
*बताया गया-चालक था नशे में हुआ फरार*
*मौके पर पहुँच गई थी रात ही थाना पुलिस*
फ़िरोज़ाबाद-बीती रात साढ़े दस बजे करीब एक मैक्स चालक ने शराब के नशे में थाना उत्तर क्षेत्र झील की पुलिया से लेकर परशुराम कालोनी तक वाहन को अनियंत्रित अवस्था में चलाकर आतंक मचाया
जहां एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारी सवार बाल बाल बचा तो अलग अलग छह सात लोगो को चपेट में लिया, लोग वाहन के पीछे भागे चालक भाग गया गुस्से में लोगो ने वाहन में तोड़ फोड़ कर दी। सूचना पर रात ही थाना एवं हाइवे पुलिस भी पहुँच गई थी
रिपोर्टर शेरे नबी उर्फ बबलू शिकोहाबाद
Comentarios