top of page
© Copyright

फिरोजाबाद अचानक कार के ऊपर गिरा पीपल का पेड़ चालक अंदर ही था सवार-लोगों ने सुरक्षित निकाला बाहर




*अचानक कार के ऊपर गिरा पीपल का पेड़*


*चालक अंदर ही था सवार-लोगों ने सुरक्षित निकाला बाहर*


*बताया-पार्टी संग भिण्ड से यहां कार्ड बांटने आया था फिरोजाबाद*


फिरोजाबाद-भिण्ड जिले के निवासी फीरोज पुत्र हमीज खां कार द्वारा फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र जैन नगर किसी रिश्तेदार को शादी के कार्ड बांटने बीती रात आये थे। गाड़ी जैन मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी कर दी थी इसी दौरान अचानक पीपल का पेड़ गिर पड़ा जो कि सीधे कार के ऊपर गिरा। वह कार में ही सवार थे किसी तरह लोगों ने उन्हें लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। फीरोज ने बताया कि कार अपनी है किसी पार्टी संग कार बांटने आये थे पार्टी चली गयी थी वह गाड़ी में लेटा था तभी यह घटना घट गयी। फिलहाल कार का काफी नुकसान हो गया

रिपोर्टर शेरे नबी उर्फ बबलू शिकोहाबाद

Comments


bottom of page