top of page
© Copyright

हमीरपुर बाँदा MLA अशोक सिंह चन्देल ने किया सरेंडर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation









हमीरपुर: भाजपा से हमीरपुर सदर के विधायक अशोक सिंह ने बुधवार को ज़िला न्यायालय में सरेंडर किया। अदालत में विधायक अशोक चंदेल,रघुवीर सिंह, पुत्र आशुतोष सिंह,नशीम और भान सिंह ने आत्मसमर्पण किया। विधायक के साथ आये हजारों समर्थक इस दौरान न्यायालय परिसर में घुस गए और नारेबाजी करते रहे। जबकि तीन ज़िलों की फ़ोर्स ज़िला मुख्यालय में तैनात थी। फिर भी विधायक अशोक चंदेल के समर्थकों को रोकने में प्रशासन फेल रहा।




इससे पहले रविवार को पुलिस ने चंदेल के सरेंडर की भनक लगते ही उनकी कोठी पर छापा मारा था,लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चंदेल निकल गए थे। छापेमारी की सूचना पर भारी संख्या में उनके समर्थक जुट गए थे। बवाल की आशंका पर पुलिस ने धारा 144 लागू करते हुए सख्त चेतावनी भी जारी की थी।

बता दें कि करीब 22 वर्ष पूर्व हुए एक मर्डर केस में स्थानीय अदालत ने वारंट जारी कर सभी दोषियों को 13 मई तक हाजिर करने का आदेश दिया था।


ब्यूरो रिपोर्ट


शैलेन्द्र सिंह



15 views0 comments

Comments


bottom of page