top of page
© Copyright

अनियंत्रित होकर कार गिरी खाई में, दो की मौत बादशाहनगर चौराहे के पास हुई दुर्घटना शाहजहाँपुर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




--सेहरामऊ से उदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट


शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर सोमवार दोपहर हरदोई रोड पर बादशाह नगर चौराहे पर हादसा हुआ। कार चालक और पीछे बैठी महिला की मौत हो गई। कार अनियंत्रित हो गई डिवाइडर से टकराकर खंती में पलट गई। इस हादसे में हरदोई के पाली क्षेत्र निवासी अनवार और शुहिसता की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। दोनों जिस कार में सवार थे। उसका नंबर आरजे 14 सीई 8135 है। पुलिस ने कार से कुछ रुपये भी बरामद किए हैं। परिजनों को खबर दे दी गई है। चालक और महिला सगे रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। लेकिन उनका रिश्ता क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

12 views0 comments

Comments


bottom of page