top of page
© Copyright

हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने मदर्स डे पर मां के रिश्ते को बताया दुनिया का सर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ व सुंदर रिश्ता



जरवल बहराइच- हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने मदर्स डे के शुभ अवसर पर देश की सभी माताओं को शुभकामनाएं दी,कैलाश नाथ राना ने कहा कि ईश्वर के बाद संसार में मां का ही सबसे बड़ा स्थान है इसमें बच्चों को अपनी मां का पूरा सम्मान करना चाहिए।

क्योंकि माता कभी अपने बच्चों का अहित नहीं सोच करती इसलिए उसकी आज्ञा का पालन करना भी बच्चों का कर्तव्य है, मदर्स डे हमारे लिए आज ही का दिन नहीं बल्कि पूरी जिंदगी भर मेरे जीवन में मदर्स डे रहता है मेरा जीवन सदैव मां के सेवा लिए रहेगा क्योंकि मां से बढ़कर कोई दूसरा रिश्ता नहीं है मुझे गर्व है कि मुझे मेरी मां ने जन्म दिया और पढ़ा लिखा कर मुझे इस काबिल बनाया।


*जर्नलिस्ट -कैलाशनाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

13 views0 comments

Comments


bottom of page