top of page
© Copyright

मधु सिंह लायन्स क्लब इंटरनेशनल में फिरोजाबाद की प्रथम महिला गवर्नर पद पर चयनित हुआ सम्मान समारोह

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

सम्मान समारोह आयोजित-जिला महिला क्रिकेट संघ ने दिया सम्मान पत्र



ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह अन्य पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर दी बधाई*


फिरोजाबाद-लायन्स क्लब इंटरनेशनल 321-सी-2 फिरोजाबाद की प्रथम महिला

गवर्नर के पद पर श्रीमती मधू सिंह के चयनित होने पर उनका सम्मान समारोह फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया


जिसमें महिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन अनिल गर्ग, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, सचिव अनिल लहरी ने सम्मान पत्र देकर व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, शैलेंद्र

पालीवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, जीके शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया



कार्यक्रम के दौरान मंच पर ला. मधु सिंह (मण्डलाध्यक्ष निर्वाचित), ला. विश्वदीप सिंह (पूर्व मण्डलाध्यक्ष), ला. केके पालीवाल, ला. अशोक कपूर, ला. अम्बरीश सरीन, ला. अशोक गुप्ता, ला. राकेश सिंहल, ला. जेडी अग्रवाल, ला. सी.पी. सिंहल, ला. आरपी अग्रवाल आदि मंचासीन रहे। बाकी काफी संख्या में लायन्स क्लब के पदाधिकारी व सदस्य क्लब प्रांगण में मौजूद रहे। सभी ने गवर्नर के पद पर चयनित मधू सिंह को हार्दिक बधाई देकर उनका सम्मान किया

रिपोर्टर शेरे नबी उर्फ बबलू

9 views0 comments

Comments


bottom of page