top of page
© Copyright

कबाड़ की आड़ में हो रहा जरायम का व्यवसाय बगैर एन.ओ.सी व सरेंडर प्रमाण प्रमाण पत्र के काटी जा रही

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


बगैर एन.ओ.सी व सरेंडर प्रमाण प्रमाण पत्र के काटी जा रही दर्जनों बस व ट्रक



आर.टी.ओ. के संरक्षण में खेला जा रहा है अवैध गोरखधंधा लाइसेंस कबाड़ का और काट रहे गाड़ियाँ


जितेन्द्र सिंह/लखीमपुर


लखीमपुर-खीरी।सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता नहीं दिखाई पड़ रहा है। यहां पर सरकार के नियम कानून को ताक पर रखकर खुलेआम गाड़ियां काटी जा रही हैं। इसमें राजस्व की चोरी तो होती ही है साथ ही साथ सरकार के नियमों को भी खुलेआम अनदेखी किए जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है और पुलिस मामला जानने के बाद भी आख बन्द किये हुये बैठी है।



सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के कई कबाड़ की दुकानें संचालित है जहां पर धड़ल्ले से बड़ी-बड़ी गाड़ियां काटी जाती है मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर जायजा लेने पहुंची भास्कर टीम ने देखा तो गाड़ी नंबर यू पी 32 Z 0797 जो अजन्ता टूरिस्ट सर्विस की थी।गुडडू कबाड़ी के यहा काटी जा रही थी। जब इसके कागज की जानकारी मांगी तो कबाड़ी बगले झांकने लगा इन लोगों के पास जीएसटी नंबर के अलावा कोई कागज नहीं है यह तो महज बानगी है यहां पर कई कबाड़ी है जो जरायम का व्यवसाय खुलेआम करके कानून के चित्थड़े उड़ा रहे हैं। और पुलिस व आरटीओ दोनों आंख बंद किए बैठे हैं जिससे धड़ल्ले से गाड़ियों के काटे जाने के मामले जनचर्चा का विषय बना है देखना है कि प्रशासन इस मामले पर गंभीर होकर कार्यवाही करता है या फिर ऐसे ही गोरखधन्धा जारी रहेगा।




वर्जन--


इस संबंध में आरटीओ खीरी से जानकारी लेने पर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है टीम भेजकर मामले की जानकारी ली जायेगी दोषी होने पर कार्यवाही की जायेगी।

27 views0 comments

Comments


bottom of page