top of page
© Copyright

उन्नाव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने स्काउट गाइड टीम के साथ स्टेशन पर यात्रियों को.....

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / बिछिया संवाददाता सर्वेश कुमार ,



उन्नाव ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी के शर्मा ने स्काउट गाइड टीम के साथ उन्नाव स्टेशन पर रेलवे यात्रियों को पिलाया पानी।


हमारा कर्म हो सेवा हमारा धर्म हो सेवा की पक्ती को चरितार्थ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी के शर्मा ने स्काउट गाइड रोवर रेंजर बच्चो के साथ पानी पिलाने का पुनीत कार्य किया।


उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड उन्नाव के द्वारा आयोजित पेयजल कार्यक्रम के पाचवे दिन डी. बी. डी टी. इ. कालेज तथा डॉ जी नाथ जी दयाल बालिका इंटर कालेज उन्नाव की स्काउट गाइड यूनिट द्वारा रेलवे स्टेशन उन्नाव पर प्यासे यात्रियों को पानी पिलाया गया।



शिविर के चौथे दिन स्काउट कमिशनर डॉ एस.के सिंह ने औचक निरीक्षण किया था । उसी क्रम के आज जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी बी. के शर्मा ने स्काउट गाइड बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए स्वयं प्यासे यात्रियों को पानी पिलाया।


स्वास्थ निरीक्षक रेलवे उन्नाव ज्योत्सना शुक्ला ने स्काउट गाइड बच्चो के सेवा कार्य की सराहना की।


इस मौके पर प्रधानाचार्य डी. बी. डी. टी. आलोक कुमार मिश्र व जिला सचिव आलोपी शंकर मिश्र ,खण्ड शिक्षाधिकारी आशीष चौहान ,अजीत निगम , जिला संगठन गाइड सोनू सिंह ,जिला संगठन रोवर भरत कुमार ,प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक शिवशंकर उत्तम ,जिला सचिव समाजवादी पार्टी उन्नाव सर्वेश कुमार ,भूपेंद्र सिंह ,स्काउट मास्टर चंद्रशेखर यादव व गाइड कैप्टन प्रीति चौधरी , अजयचंद्र , प्रीति गुप्ता , तरन्नुम खान , हर्ष वर्मा , शिवम् रजनीश राजपूत , मनीष ,दीपाली व गगन सिंह आदि लोग रहे मौजूद।

42 views0 comments

Comentarios


bottom of page