top of page
© Copyright

ठेकेदार की लापरवाही से हाईवे जाम ठेकेदार ने हाईवे पर लगा दिए मिट्टी के ढेर (क्रासर)

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



फोटो - क्रासिंग के पर वाहनों का लगा जाम व मिट्टी के ढेर




सतनाम सिंह/रूपनरायन चक्रवर्ती


फरधान-खीरी।रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते फरधान रेलवे क्रासिंग पर जाम की स्थिति बन गई। क्रासिंग के दोनों ओर रोड पर बड़े-बड़े मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं। जिससे हाईवे पर निकलने के लिए बमुश्किल बारह फीट का रास्ता रह गया है। इतने संकरे रास्ते से वाहनों का गुजरना मुश्किल है, जिससे दिन भर क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। जाम के चलते छात्र समय से स्कूल और लोग आफिस नहीं पहुंच पाते है।

लखीमपुर-मैलानी रेल प्रखंड पर फरधान रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर हाईवे को ऊंचा किया जा रहा है। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने क्रॉसिंग के दोनों ओर हाईवे पर 20 मीटर तक मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगा दिए हैं। मिट्टी पड़ी होने से रोड पर एक समय केवल एक ही वाहन निकल सकता है। दूसरी ओर से वाहन आ गया तो जाम लगना तय हैं।यह कार्य एक सप्ताह से चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही तो देखिए उसने मिट्टी के ढेर तो लगा दिए लेकिन उनको फैलाना मुनासिब नहीं समझा। ढेर लगे होने से बाइक सवार भी किनारे से नहीं निकल पाते।हालात यह हैं कि रोड के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग जाती हैं और क्रासिंग पार करने में घंटो समय लग जाता हैं। धूल तो इतनी उड़ती है एक बार क्रासिंग पार करने के बाद आपको कपड़े बदलने पड़ेगें।कस्बावासियों में लापरवाही के प्रति काफी रोष है, कभी भी उनका गुस्सा फूट सकता है।

10 views0 comments

Comments


bottom of page