रिपोर्ट, ब्यूरो प्रमोद सिंह ,
उन्नाव ।अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के 113वें जन्म दिवस पर जनपद स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर देशभक्ति की भावना पूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। इसका निर्णय जिलाधिकारी के निर्देशन में आयोजित बैठक में लिया गया।बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
आजाद जयंती के त्रिदिवसीय समारोह 6, 7 व 8 जनवरी 2019 को पूरी भव्यता के साथ उनके जन्म ग्राम में मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता लाभ उठा सके, इसके लिए मुख्यालयो विभागों की विकास झांकी सजाई जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन, नेडा, ग्राम विकास, पंचायती राज व स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारियों को स्टाल
लगाने के निर्देश दिए है।
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभागों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी ने दिये हैं।
त्रिदिवसीय आजाद जयंती समारोह व बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित आजाद बाल मेला का शुभारंभ परम्परानुसार जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
मुख्य दिवस 7 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित की विशेष उपस्थिति में ऋद्धांजली समारोह होगा। इस अवसर पर बिजली, स्वास्थ्य, पशु पालन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments