हरदोई--बीएसए आफिस में कल अधिकारियों के बीच हुए जूता लात प्रकरण पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। देर रात शहर कोतवाली में एसडीआई सुशील कन्नौजिया व डीआई राकेश पांडेय पर दर्ज हुआ मामला।
हालांकि बीएसए ने अपने कार्यालय में इस तरह के किसी भी विवाद के होने की बात से इनकार किया था, बीएसए कार्यालय में हुए विवाद का वीडियो वायरल के बाद मामला तूल पकड़ गया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की करतूत बेनकाब हो गयी।
बताया जा रहा है ब्लाक के स्कूलों से अवैध तरीक़े से वसूले गए रुपयों को लेकर दोनों शिक्षा अधिकारियों में विवाद हो गया था, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने डीआई की जूतों से पिटाई कर दी। यह सब कारनामा बीएसए व कई अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों के सामने हुआ। घटनाक्रम के बारे में बीएसए के सफेद झूठ बोलने से इस अराजकता में उनकी भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
हालांकि प्रशासनिक निर्देश पर बीती रात कोतवाली पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया और उनका डॉक्टरी परीक्षण कराकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट राजपाल सिंह कुशवाहा हरदोई
Comments