हरदोई बीएसए दफ्तर के अंदर दो डिप्टी भिड़े आपस में चला जूता चप्पल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने होता रहा बवाल,नौनिहालों की शिक्षा एवं उनका सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी वाले भूले मर्यादा,बीएसए दफ्तर में लगी भारी भीड़, दोनों पक्षों में गाली गलौज भी हुई। हरदोई जिला में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय शुक्रवार को अखाड़े में तब्दील हो गया। यहां दो खंड शिक्षा अधिकारियों के बीच ना सिर्फ जमकर मारपीट हुई बल्कि दोनों ने एक दूसरे को जूते से पीट दिया।
खंड शिक्षा अधिकारियों की अराजकता अधिकारियों के सामने ही होने लगी। बताया जा रहा है कि बीएसए कार्यालय में डीआई राकेश पांडेय की पिटाई हुई है। उन्हें जूते से पीटा गया है। वहीं पिटाई करने वाला खंड शिक्षा अधिकारी मल्लावां सुशील कन्नौजिया बताया जा रहा है। हालांकि ये घटना बीएसए की मौजूदगी हुई है। इस घटना से शिक्षा विभाग शर्मसार हो गया है।
Comments