top of page
© Copyright

बहगुल नदी में डूबने से कक्षा 9 के छात्र की मौत शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के रूपापुर की घटना

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के अंर्तगत ग्राम रूपापुर निवासी अखिलेश के 15 वर्षीय पुत्र अनुज की बहगुल नदी में डूबकर मौत हो गई आपको वताते चले अनुज कुमार सेठ सियाराम इंटर कालेज जलालाबाद में कक्षा 9 में पढ़ता था वह अपने चार भाइयो में दूसरे नंबर का था उसके एक बहन है अनुज के माता पिता नोयडा में रहकर मजदूरी करते है जबकि सभी बच्चे गांव में अपनी दादी के साथ रहते है ।

घटना के समय अनुज तथा उसके गांव के ही लड़के नदी में खड़े होकर मोबाइल से फ़ोटो (सेल्फी) खींच रहे थे फोटो खीचते खीचते अनुज का पैर अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते देखते अनुज डूब गया।इसी दौरान गावं वालो को अनुज के डुवने की खबर मिली तो ग्रामीण दौडकर नदी पर पहुंचे और तत्काल ही अनुज की तलाश शुरु कर बड़ी मशक्कत के वाद ग्रामीणों ने वालक के शव को ढूंढकर बाहर निकाला।जहाँ अनुज की दादी का रो रो कर बुरा हाल है।

18 views0 comments

Comments


bottom of page