तिकुनिया- खीरी।सुबह करीब छह बजे नीद की झपकी लग जाने से एक ट्रैक्टर ट्राली पावर हाउस के पास पलट गया और ट्रेक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
ग्राम खैरटिया निवासी गुरविंदर सिंह दो दिन पूर्व सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां को गन्ना तुलवाने ट्रैक्टर ट्राली से गया हुआ था सुबह शुकवार को तीसरे दिन चीनी मिल बेलरायां से वापस अपने घर आ रहा था तिकुनिया बेलरायां मार्ग के मध्य स्थित पावर हाउस के समीप बाएं साइड में लोगों के चर्चा के अनुसार गुरविंदर सिंह को नींद की झपकी आ गई इसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गया उसी के नीचे दबकर गुरविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई हादसा देखकर ग्रामीणों ने दौड़ करके किसी तरीके से गुरविंदर सिंह को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। सूचना मिलने पर कोतवाल विद्याराम दिवाकर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार त्यागी सहित तमाम पुलिस बल भी पहुंच गया, इस बीच ग्राम खैरटिया के प्रधान प्रगट सिंह गुरुद्वारा कारसेवक गुरभेज सिह सहित सैकडों लोगों की भीड रोड पर इकटठा हो गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है उधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के पिता प्रीतम सिंह ने बताया चीनी मिल बेलरायां में पर्ची का गन्ना लेकर दो दिन पहले उनका पुत्र गया था तीन दिनो से जाम लगने से रात भर जागकर सुबह वापस घर को आ रहा था इस बीच नींद की झपकी लगने से तिकुनिया पावर हाउस के निकट ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया। अगर चीनी मिल में जाम ना लगती रात में जागना ना पड़ता तो शायद उसके पुत्र की मौत नहीं होती। मृतक गुरविंदर सिंह अपने माता पिता की इकलौती संतान थी तथा उसका एक पुत्र है कोतवाली इंस्पेक्टर विद्या राम दिवाकर ने बताया शव को कब्जे में लेकर के पीएम को भेजा गया है।
Comments