top of page
© Copyright

नाली में पड़ा सफाईकर्मियों का नेता। हरदोई--पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाईकर्मी अमित कुमार

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



हरदोई--पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाईकर्मी अमित कुमार सफाईकर्मी चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी संघ का अध्यक्ष है। इसे कलेक्ट्रेट के निकट नाली में पड़ा देख काफी हुजूम एकत्र हो गया। शराब की बदबू से लोगों को समझने में ज्यादा समय नही लगा कि कोई नशेड़ी है, किन्तु जब जनाब का चेहरा देखा गया तो लोग दंग रह गए। अधिकारियों को रुतबा दिखाने वाला नेता आज नाली में पड़ा था।

इसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत ही दबंग और बदतमीज सफाईकर्मी है, और ये सफाई कर्मियों का अध्यक्ष भी है, जो कि मल्लावां में तैनात है, किन्तु कभी ड्यूटी पर नही जाता। कलेक्ट्रेट परिसर में कोषागार कार्यालय के निकट दिन में नशे की हालत में नाली में पड़ा देख लोगों ने इसे जमकर धिक्कारा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि सफाईकर्मी संघ का नेता ही दिन में दारू के नशे में झूमता है तो फिर उसके अन्य सदस्य काम कैसे करते होंगे। चर्चा ये भी है कि सफाईकर्मियों का काम नेता व अधिकारी करेंगे तो हालात ऐसे ही होंगे।


रिपोर्ट राजपाल सिंह कुशवाहा हरदोई

21 views0 comments

Comentarios


bottom of page