top of page
© Copyright

बसपा प्रमुख मायावती का पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला दलित युवक के घोड़ी पर बैठने को लेकर अत्याचार

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


बसपा प्रमुख मायावती का मीडिया के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला अभी हाल ही में गुजरात के लोर गांव में एक दलित युवक के घोङी पर बैठने को लेकर अत्याचार की घटना के बारे में मीडिया से बात की और बोला की मोदी जी गुजरात में हो रहे दलितों के अत्याचार को नहीं देख रहे है राजनीतिक स्वार्थ के लिए खुद को पिछड़ा बता रहे लेकिन दलित पिछड़ा पर अत्याचार हो रहा इस पर कुछ नही बोल रहे है। पीएम मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, इस बात को पूरा देश जानता है, मोदी जन्म से पिछड़े होते तो RSS कभी PM नहीं बनाती, राजनीतिक स्वार्थ के लिए खुद को बता रहे पिछड़ा, BJP चुनाव हार रही है BJP हार के डर से गन्दी भाषा पर उतरी है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? श्री मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है इसीलिए ऐसी मिथ्या बातें करते हैं। नरेंद्र मोदी की स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की हो गयी है।

21 views0 comments

Comentarios


bottom of page