बसपा प्रमुख मायावती का मीडिया के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला अभी हाल ही में गुजरात के लोर गांव में एक दलित युवक के घोङी पर बैठने को लेकर अत्याचार की घटना के बारे में मीडिया से बात की और बोला की मोदी जी गुजरात में हो रहे दलितों के अत्याचार को नहीं देख रहे है राजनीतिक स्वार्थ के लिए खुद को पिछड़ा बता रहे लेकिन दलित पिछड़ा पर अत्याचार हो रहा इस पर कुछ नही बोल रहे है। पीएम मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, इस बात को पूरा देश जानता है, मोदी जन्म से पिछड़े होते तो RSS कभी PM नहीं बनाती, राजनीतिक स्वार्थ के लिए खुद को बता रहे पिछड़ा, BJP चुनाव हार रही है BJP हार के डर से गन्दी भाषा पर उतरी है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? श्री मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है इसीलिए ऐसी मिथ्या बातें करते हैं। नरेंद्र मोदी की स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की हो गयी है।
top of page
bottom of page
Comentarios