शाहजहांपुर के थाना बण्डा क्षेत्र मे उस समय हड़कंप मच गया जब शाम लगभग 8 बजे बण्डा बाजार से घरेलू सामान लेकर गांव लोट रहे वाइक सवार को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारदी टक्कर इतनी जबरदस्त टक्कर थी जिसमे मासूम सहित अन्य दो लोगों की मौत हो गई ।
1-मामला शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के अंतर्गत पूरनपुर रोड बीर जी पैलेस के समीप का है आकाश पुत्र रामेश्वर दयाल (25) बर्ष दिव्या पुत्री रमेश (10) बर्ष ग्राम हसनापुर के रहने वाले थे आकाश अपनी भांजी दिव्या के साथ बण्डा की बाजार से घरेलू सामान लेकर घर वापस जा रहा था वह बण्डा से पूरनपुर रोड़ बीर जी पैलेस के समीप पहुंचा ही था की एक तेजरफ्तार एक बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल मे जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर लगने से आकाश, दिव्या व प्रेमा देवी उछल कर वाइक से कुछ दूर जाकर गिरे जिसमे आकाश व दिव्या की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।व प्रेमा देवी ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
बोलेरो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग गया ।
2-प्रेमा देवी पति ओमप्रकाश (40) बर्ष ग्राम जमुनिया बड़ा गांव थाना मितौली जिला सीतापुर की रहने बाली है।
वह अपनी बेटी राधा की शादी का कार्ड बांटने अपने मायके थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम मानपुर पिपरिया जा रही थी
बंडा मे गांव जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला तभी इन्होने आकाश से लिफ्ट मांगकर मोटरसाइकिल पर बैठ गई।कि अचानक पूरनपुर रोड बीर जी पैलेस के समीप पहुँचते ही बोलेरो गाड़ी से जबरदस्त टक्कर लगने से आकाश व दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई और प्रेमा देवी गंभीर रुप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बण्डा अपने दलवद के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने शवो को अपने कब्जे मे लेकर आननफानन मे प्रेमा देवी को बंडा स्वास्थ्य केन्द्र इलाज हेतू भेज दिया जहां कुछ ही समय बाद ईलाज के दौरान प्रेमा देवी ने भी दम तोड़ दिया।
वही बण्डा पुलिस ने तीनों का पंचनामा भर एवं शवों को सील मोहर कर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहाँपुर भेज दिया है।वहीं मृतको के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
Comments