काँग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह की वाहन पास गाड़ी से पुलिस को मिले 24लाख रूपये।
बस्ती कोतवाल एम पी चतुर्वेदी और उड़न दस्ते की टीम ने पकड़े करीब 24 लाख रुपये कैश।
उड़न दस्ते के मनोज कुमार और एसआई कृष्ण देव कन्नौजिया की टीम ने पकड़े कैश।
चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहा था पैसा।
कोतवाल और उड़न दस्ते ने स्कॉर्पियो कार के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार।
बस्ती जिले के कोतवाली थाना के सोनूपार के पास से पकड़ा गया पैसा।
कोतवाली पहुचे पर्वेक्षक और एसपी बस्ती।
रिपोर्ट- रोहित मौर्य
Comments