शाहजहांपुर पुलिस को उस समय बडी सफलता मिली जब आफिसर्स कॉलोनी स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी के आवास से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार की रात्री में थाना सदर हम आपको बता दें बाजार पुलिस एवं CIW टीम मु.अ.स. 299/19 धारा 457/380 भादवि के अपराधियों की तलाश में मामूर थी। आपस में बातचीत करते हुए पुलिस चौकी अशफाकनगर पर पहुंचे तभी मुखबिर सूचना मिली की आफिसर्स कालोनी में चोरी करने वाले व्यक्ति निगोही रोड पर पंचपीर तिराहे के पास खडे है। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम निगोही रोड पर पंचपीर तिराहे से पहले पहुंचकर पुलिस टीम ने घेरा बन्दी व आवश्यक बल प्रयोग कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। तथा एक व्यक्ति अँधेरे का फायदा भाग गया। पकड़े गए अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रामेश्वरदयाल, नीरज पुत्र राधेश्याम, बबलू पुत्र रामेश्वर दयाल नि. सैनिक कालोनी थाना सदर बाजार, ध्रुव कुमार पुत्र शंकरलाल नि. शान्तिपुरम कालोनी थाना सदर बाजार, परमजीत पुत्र मुरारी लाल नि. भैंसटा थाना पुवायां के पास से एक पिस्टल लाइसेंसी एवं 05 कारतूस, 26,000 रूपये नगद, 02 अदद चाकू नाजायज, एक जोडी पायल, एक जोडी कंगन, 05 चांदी के सिक्के, एक अदद लेपटाप लेनोवो, एक अदद एलसीडी सेमसंग, 02 अदद गेस सिलेंडर इन्डेन, एक बड़ा बेटरा, गिरफ्तार अभियुक्तों पर सदर बाजार थाने पर कई गम्भीर अभियोग पहले से ही पंजीकृत है। खुलासा करने बाली टीम में सदर बाजार पुलिस व एसओजी की टीम शामिल रही।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कहीं है।
Comments