top of page
© Copyright

परशुराम जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया एस.पी.तिवारी लखीमपुर-खीरी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



लखीमपुर-खीरी।परशुराम जन्मोत्सव प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित किया गया। भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया गया। डॉ दयानंद शुक्ल, संस्थापक राघवराम तिवारी , अध्यक्ष नंद कुमार मिश्र, महामंत्री कुमुदेश शुक्ल, कोषाध्यक्ष केएम पांडे, वासुदेव प्रसाद शुक्ल, मनमोहन तिवारी, ब्रज लाल मिश्र, शरद बाजपेई, मोहन बाजपेई, प्रभात शुक्ल आदि ने भगवान परशुराम के मार्ग पर चल कर समाज को आगे बढाने की अपील की। स्पीच में विश्व रिकार्ड बनाने वाले यतीश चंद्र शुक्ल, समाज सेवी निधि मिश्रा व उनके पिता , अभिषेक रमन मिश्रा को वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर चयनित होने, रश्मि बाजपेई, जेएन अवस्थी, ब्रज लाल मिश्र, मोहन बाजपेई को एक एक कक्ष निर्माण करवाने के लिए सम्मानित किया गया। नवीन कक्षों का लोकार्पण शरद बाजपेई व उनकी पत्नी रश्मि बाजपेई ने किया। भण्डारे का आयोजन भी किया गया। अब ब्राह्मण धर्मशाला में छह कक्ष निर्मित हो गए है। परिसर में करीब बारह हजार वर्ग फिट भूमि है।



6 views0 comments

Comments


bottom of page