जरवल कस्बा के ग्राम द्वारकापुरी में लगी भयानक आग, सोता रहा फायर ब्रिगेड जलता रहा आशियाना जरवल
- aapkasaathhelplinefoundation
- May 7, 2019
- 2 min read
जरवल क़स्बा के अंतर्गत द्वारकापुरी में लगी भीषण आग इस आगजनी कांड में कई घर जलकर राख हो गए और तो और ग्रामीण फायर ब्रिगेड को फोन लगाते रहे पर फोन नहीं उठा हमेशा की तरह इस बार भी फायर ब्रिगेड अपने मंसूबों में कामयाब रहा जब कभी भी आगजनी या अग्नि कांड की घटना घटती है या तो फायर ब्रिगेड के पास पानी उपलब्ध नहीं होता है या फिर फायर ब्रिगेड का सरकारी नंबर नहीं लगता है और भीषण अग्निकांड में चाहे जितनी भी बड़ी घटना क्यों ना घट जाए लेकिन फायर ब्रिगेड कभी भी इसका जिम्मेदार नहीं बनता ऐसी ही एक घटना आज देखने को मिली जहां पर किसी की बारात जाने वाली थी उससे पहले ही उसके अरमानों को आग की भेंट चढ़ना पड़ा यह सब केवल फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण हुआ इस बार के भयानक अग्निकांड में 7 से 10 घर जलकर राख हो गए और 4 मवेशी भी जल गए और जहां आग लगी उसी गांव द्वारिका पुरी से ही जो बरात जाने वाली थी उस बारात में ले जाने वाला साजो सज्जा का सारा सामान भी जलकर राख हो गया दुल्हन इंतजार करती रह गई और दूल्हे का सेहरा जलकर राख हुआ मौका ए वारदात पर जब एसडीएम को फोन लगाया गया तो उन्होंने कहा कि अभी फायर बिगड़ पहुंच रही है लेकिन अभी तक कोई भी राहत सामग्री और ना ही सरकारी पानी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंचा है क्या सरकारी काम केवल कागजों पर होते हैं या पानी केवल दिखावे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है फायर ब्रिगेड सोता रहता है और आशियाने जलकर राख हो जाते हैं।
*जर्नलिस्ट- कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Commenti