जरवल क़स्बा के अंतर्गत द्वारकापुरी में लगी भीषण आग इस आगजनी कांड में कई घर जलकर राख हो गए और तो और ग्रामीण फायर ब्रिगेड को फोन लगाते रहे पर फोन नहीं उठा हमेशा की तरह इस बार भी फायर ब्रिगेड अपने मंसूबों में कामयाब रहा जब कभी भी आगजनी या अग्नि कांड की घटना घटती है या तो फायर ब्रिगेड के पास पानी उपलब्ध नहीं होता है या फिर फायर ब्रिगेड का सरकारी नंबर नहीं लगता है और भीषण अग्निकांड में चाहे जितनी भी बड़ी घटना क्यों ना घट जाए लेकिन फायर ब्रिगेड कभी भी इसका जिम्मेदार नहीं बनता ऐसी ही एक घटना आज देखने को मिली जहां पर किसी की बारात जाने वाली थी उससे पहले ही उसके अरमानों को आग की भेंट चढ़ना पड़ा यह सब केवल फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण हुआ इस बार के भयानक अग्निकांड में 7 से 10 घर जलकर राख हो गए और 4 मवेशी भी जल गए और जहां आग लगी उसी गांव द्वारिका पुरी से ही जो बरात जाने वाली थी उस बारात में ले जाने वाला साजो सज्जा का सारा सामान भी जलकर राख हो गया दुल्हन इंतजार करती रह गई और दूल्हे का सेहरा जलकर राख हुआ मौका ए वारदात पर जब एसडीएम को फोन लगाया गया तो उन्होंने कहा कि अभी फायर बिगड़ पहुंच रही है लेकिन अभी तक कोई भी राहत सामग्री और ना ही सरकारी पानी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंचा है क्या सरकारी काम केवल कागजों पर होते हैं या पानी केवल दिखावे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है फायर ब्रिगेड सोता रहता है और आशियाने जलकर राख हो जाते हैं।
*जर्नलिस्ट- कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comentários