top of page
© Copyright

उन्नाव । ज़िलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बाल विवाह

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह प्रिंस ,



उन्नाव । ज़िलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु समस्त बाल संरक्षण इकाई के स्टाफ द्वारा श्रीमती स्वर्ण लता स्मारक इंटर कॉलेज एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय ब्रह्मना सफीपुर में जाकर बाल विवाह रोकथाम के विषय पर बालक एवं बालिकाओं, शिक्षकों को भी जागरूक किया गया ।



बच्चों को गुड टच एवं बैड टच बाल श्रम, बाल यौन शोषण, पलायन तथा ट्रैफिकिंग आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 तथा महिला हेल्पलाइन 181 के विषय में बताया गया कि विषम परिस्थितियों में इन नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा इन नंबरों को अपने मित्रों एवं परिजनों को भी बताएं ताकि जनमानस तक इनका प्रचार हो और सभी लोग लाभान्वित हो।



जनपद के समस्त ब्लॉकों में ग्राम सभा स्तर पर आंगनवाड़ियों, आशा बहू तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों के सहयोग से बाल विवाह की रोकथाम हेतु रैली तथा बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया तथा शपथ ली गई की बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करना है।

10 views0 comments

Bình luận


bottom of page